HSPD Technical Education Foundation
HSPD TECHNICAL EDUCATION FOUNDATION
HSPD Technical Education Foundation एक स्वायत्त (Autonomous) शैक्षणिक संस्था है, जो Ministry of Corporate Affairs, Government of India के अंतर्गत पंजीकृत है। संस्था की स्थापना भारत के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण, व्यावहारिक एवं किफायती व्यावसायिक, तकनीकी और प्रोफेशनल शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
हमारा मुख्य लक्ष्य शिक्षा और उद्योग (Industry) के बीच की दूरी को कम करना है। इसी उद्देश्य से हमारे पाठ्यक्रम नवीनतम तकनीकों, व्यावहारिक प्रशिक्षण (Practical Training), स्किल डेवलपमेंट और जॉब-ओरिएंटेड मॉड्यूल्स पर आधारित हैं, जिससे विद्यार्थी वास्तविक कार्यक्षेत्र की चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।
HSPD Technical Education Foundation विद्यार्थियों के कौशल विकास, व्यक्तित्व विकास और करियर निर्माण पर विशेष ध्यान देती है। संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम इस प्रकार डिज़ाइन किए गए हैं कि विद्यार्थी न केवल नौकरी पाने में सक्षम बनें, बल्कि स्वरोजगार एवं उद्यमिता (Entrepreneurship) के अवसर भी स्वयं विकसित कर सकें।
हमारा मानना है कि शिक्षा समाज के हर वर्ग तक पहुँचना चाहिए। इसी सोच के साथ हम ग्रामीण, अर्ध-शहरी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों के लिए सुलभ एवं प्रभावी शिक्षा प्रणाली विकसित कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक विद्यार्थी को समान अवसर, मार्गदर्शन और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त हो।
HSPD Technical Education Foundation देश के Skill India Mission, Digital India और आत्मनिर्भर भारत जैसे राष्ट्रीय अभियानों के अनुरूप कार्य करते हुए, एक कुशल, सक्षम और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में निरंतर योगदान दे रही है।
HSPD Technical Education Foundation एक स्वायत्त शैक्षणिक संस्था है, जो Ministry of Corporate Affairs, Government of India के अंतर्गत पंजीकृत है। संस्था का उद्देश्य आधुनिक भारत की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल-आधारित, तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा को सरल, प्रभावी और सुलभ बनाना है।
हम शिक्षा को केवल डिग्री तक सीमित न मानकर उसे व्यवहारिक ज्ञान, तकनीकी दक्षता और करियर-रेडी स्किल्स से जोड़ते हैं। HSPD Technical Education Foundation विद्यार्थियों को वर्तमान उद्योग मानकों के अनुसार प्रशिक्षित कर रोज़गार, स्वरोज़गार और उद्यमिता के लिए सक्षम बनाती है।
Read More
Certified Students
Courses
Study Centers
Awarded Centers